बाराबंकी : ठंड पर भारी पड़ा नए साल का जोश, 2026 का शानदार स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

कार्यालय संवाददाता, बाराबंकी, अमृत विचार : कंपकंपाती रातें भी नए साल के जश्न के उत्साह को ठंडा नहीं कर सकीं। बुधवार की आधी रात जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए, पूरा बाराबंकी शहर रंग-बिरंगी रोशनी, आतिशबाजी और डीजे की धमक से गूंज उठा। मंदिरों की घंटियां, युवाओं का उत्साह और बाजारों की चहल-पहल ने नए साल 2026 के स्वागत को यादगार बना दिया। धनोखर स्थित हनुमान मंदिर, कैलाश आश्रम, कोतवाली के बगल दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, लोधेश्वर महादेवा, औसानेश्वर महादेव, कोटवाधाम सहित जिले के प्रमुख मंदिरों में देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मंदिरों में रामायण पाठ भी हुआ।

किंतुर के कुंतेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के साथ पारिजात वृक्ष की विशेष पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने नए साल की शुरुआत भगवान की आराधना और नए संकल्पों के साथ की। वहीं सिविल लाइन, घंटाघर, धनोखर सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर युवाओं ने डीजे की धुनों पर जमकर डांस किया। गिफ्ट, फूल और केक की दुकानों पर भारी भीड़ रही। सोशल मीडिया पर भी हैप्पी न्यू ईयर के संदेशों की भरमार रही। ग्रामीण क्षेत्रों में भी नए साल का उत्साह कम नहीं रहा। मंदिरों में विशेष पूजा हुई, जहां भक्तों ने सुख-शांति की कामना की। आतिशबाजी से आसमान जगमगा उठा और मंदिरों की घंटियों की गूंज से वातावरण भक्तिमय बना रहा।

हालांकि जश्न के बीच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। पटेल तिराहा, नाका सतरिख चौराहा, पलहरी चौराहा, बस अड्डा और रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने कड़ी निगरानी रखी। जिलेभर में पुलिस ने लगातार गश्त की। नशे में वाहन चलाने और ट्रिपलिंग करने वाले युवाओं पर खास नजर रही। शहर के रेस्टोरेंट, हाईवे किनारे होटलों व ढाबों पर भी काफी भीड़ देखी गई।

बधाई संदेश

नववर्ष 2026 पर जनपद के समस्त नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों और अधिकारियों-कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं। नया वर्ष सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।
-शशांक त्रिपाठी, जिलाधिकारी

जनपद पुलिस कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा और साइबर सुरक्षा को मजबूत करने में पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करेगी। नागरिकों से अपील है कि वह पुलिस का सहयोग कर कानून व्यवस्था को मजबूत करें।
-अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक

नया वर्ष विकास, सशक्तिकरण और समावेशी प्रगति का प्रतीक होगा। ग्रामीण और शहरी विकास, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जिला प्रसासन का जोर रहेगा।
-अन्ना सुदन, मुख्य विकास अधिकारी

ये भी पढ़े : Stock Market Closed: साल के आखिरी सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 346 अंक फिसला सेंसेक्स, 26,000 नीचे आया निफ्टी 

संबंधित समाचार