नए वर्ष पर सौगात... ‘फास्टपास’ पर खुद करें अपने भवन का नक्शा पास: नहीं लगाने पड़ेंगे LDA के चक्कर, एक क्लिक में काम
लखनऊ, अमृत विचार : शहर में भवन निर्माण का मानचित्र पास कराने के लिए स्वामियों को एलडीए के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, बल्कि वह स्वयं प्रमाणित करके एक क्लिक में मानचित्र स्वीकृत कर सकेंगे। एलडीए ने नए बिल्डिंग बायलॉज के तहत फास्ट ट्रैक सिस्टम ‘फास्टपास’ साफ्टवेयर लागू करके नए वर्ष पर लोगों को सौगात दी है।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि फास्टपास प्रणाली के अंतर्गत 100 वर्गमीटर क्षेत्रफल तक के आवासीय और 30 वर्गमीटर तक के व्यावसायिक भवनों का मानचित्र संपत्ति के स्वामी खुद पास कर सकेंगे। इसके लिए लोगों को map.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह पूरी प्रक्रिया डिजिटल, पारदर्शी और सरल रखी गयी है। इस नये सॉफ्टवेयर से चंद मिनटों में मानचित्र स्वीकृत होकर स्वतः प्रमाणित मानचित्र व सर्टीफिकेट मिल जाएगा। 1 जनवरी से इसका लाभ उठाएं।
मोबाइल नंबर से करना होगा रजिस्ट्रेशन
आवेदन की शुरुआत में पोर्टल पर नाम व मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा। इसके बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाकर आवेदक अपना मानचित्र अपलोड कर सकेंगे। पोर्टल पर ही गणना के अनुसार देय शुल्कों के भुगतान की सुविधा होगी। आवेदन सबमिट होते ही सिस्टम स्वतः मानकों के आधार पर मानचित्र की जांच करेगा।
ये प्रक्रिया करनी होंगी पूरी
- भूखंड का लैंड यूज मास्टर प्लान के अनुरूप
- आवेदन में भूखंड की सटीक लोकेशन
- आसपास की सड़कों की लंबाई और चौड़ाई
- प्रस्तावित भवन की ऊंचाई, कवर्ड एरिया
- फ्रंट, साइड और रियर सेटबैक
- प्रवेश और निकास द्वार व पार्किंग का पूरा विवरण
