आगरा में टला बड़ा हादसा : सड़क हादसे में बाल-बाल बचे मंत्री संजय निषाद
आगरा। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद आगरा के डौकी इलाके में गुरुवार को एक सड़क हादसे में बाल बाल बच गए। आज दोपहर निषाद आगरा में बाह इलाके से शहर की तरफ आ रहे थे। मंत्री का काफिला तेजी से शहर की तरफ बढ़ रहा था। तभी अचानक से संजय निषाद की गाड़ी के सामने कुत्ता आ गया। कुत्ता बचाने के लिए ड्राइवर ने ब्रेक लिए लिहाजा पीछे से आ रही किसी अन्य व्यक्ति की गाड़ी टकरा गई।
हादसे के बाद गाड़ियों का काफिला रुक गया और अफरा तफरी का माहौल हो गया। काफी देर तक गहमा गहमी रही उसके बाद संजय निषाद का काफिला शहर की तरफ बढ़ा। संजय निषाद बाह इलाके में उस बच्चे अजय राज के घर गए थे जिसको राष्ट्रपति ने पिछले दिनों बाल वीरता पुरस्कार दिया था। अजय राज और उसके पिता वीर भान को लेकर मंत्री संजय निषाद आगरा शहर सर्किट हाउस लेकर आ रहे थे। सर्किट हाउस में लाकर अजय राज का सम्मान किया था।
