लखनऊ : नये साल पर खुशियां मनाने घरों से बाहर निकले लोग, लगा सड़कों पर भीषण जाम
लखनऊ, अमृत विचार : नये साल की खुमारी गुरुवार को राजधानी वासियों के सिर चढ़कर बोली, लोग साल के पहले दिन अपने घरों से इस उत्साह के साथ बाहर निकले की सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई। दोपहर होते- होते सड़कों पर चलने वाले वाहन रेंगते नजर आये। जिससे लोगों को जाम का झाम क्षेलना पड़ा, कई जगहों पर तो एंबुलेंस तक फंस गई, इस दौरान जगह-जगह जाम खुलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

दरअसल, गुरुवार को साल का पहला दिन होने की वजह से मंदिरों, रेस्टोरेंटों, होटलों और पार्कों में लोगों के जाने का सिलसिला जारी रहा। जिसकी वजह से सड़कों पर भारी संख्या में फर्राटा भरने वाले वाहन रेंगते रहे, जिससे सड़कों पर यातायात का दबाव बढ़ा। जिसकी वजह से मिनटो का सफर घंटों में तब्दील हो गया।
मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता
साल 2026 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यही वजह है कि साल के पहले दिन राजधानी में सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लग गया। लोगों ने मंदिरों में पहुंचकर भगवान के सामने शीश नवाकर मंगल की कामना की। हनुमंत धाम मंदिर पर पहुंचे भक्तों ने लंबी-लंबी कतारों में लगकर हनुमान जी के दर्शन-पूजन किये। इसके अलावा नये साल पर तमाम लोगों ने इस दिन को खास बनाने के लिए पाकों, रेस्टोरेंट या फिर होटलों का रुख किया। जिसमें उनका साथ आज मौसम ने भी दिया। साल के पहले दिन कई दिनों बाद सुबह के समय धूप निकली, धूप खिलने से लोगों को मौसम का साथ मिला, जिससे लोगों भारी तादात में घरों से बाहर निकले।
इन स्थानों लगा जाम
डालीगंज चौराहा, सिकन्दर बाग, निशातंगज, समता मूलक चौराहा, 1090 चौराहा समेत लखनऊ के अन्य मार्गों पर लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ी। हालत इतने खराब रहे कि पैदल चलने वालों को भी निकलने के लिए वाहनों से बचते बचाते निकलना पड़ रहा था। आलम यह था कि 20 मिनट का सफर तय करने में एक-एक घंटा लग जा रहा था।
यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति मुर्मू ने लॉन्च किया ‘स्किल द नेशन’ चैलेंज : एआई को बताया युवा भारत के लिए बड़ा अवसर
