बाराबंकी में रफ्तार का कहर : हादसों में थमी पांच की सांसें, सात घायल
बाराबंकी, अमृत विचार। बुधवार की रात से नए साल के पहले दिन तक हादसों के सिलसिले ने परिवारों में कोहराम मचा दिया। अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों व घायलो के परिजन रोते बिलखते रह गए।
रामनगर प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र में लोधेश्वर महादेवा से दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार चार किशोर मीतपुर गांव के पास हादसे का शिकार हो गए। सामने से आ रहे चार पहिया वाहन से बचने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। हादसे के बाद सीएचसी ले जाए गए थाना क्षेत्र के ग्राम मीतपुर झाला निवासी 14 वर्षीय आशीष पुत्र मुन्ना की मौत हो गई, जबकि 13 वर्षीय जीतू पुत्र मनोज, 17 वर्षीय ईशु चौहान पुत्र गुड्डू को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
विशाल का इलाज चल रहा है। सतरिख थाना क्षेत्र के जरमापुर गांव के पास बाइक और पिकअप की टक्कर हो गई। हादसे में एक ही बाइक से मांगलिक कार्यक्रम से वापस लौट रहे चार युवक घायल हो गए। इलाज के दौरान लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में 22 वर्षीय मगनदीप रावत की मौत हो गई।
मृतक के छोटे भाई अर्जुन ट्रामा सेंटर में है जबकि बाबू व सुनील का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। नगर कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सफेदाबाद के पास तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार विकास कुमार (23) की जिला अस्पताल में मौत हो गई। फतेहपुर प्रतिनिधि के अनुसार फतेहपुर-देवा मार्ग पर दशरथपुर गांव के पास कार पेड़ से टकरा गई।
लखनऊ ले जाते समय कस्बा के मोहल्ला मौलवीगंज निवासी फैसल (20) ने दम तोड़ दिया, जबकि उसका साथी शाकिब गंभीर रूप से घायल है। जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं जैदपुर थाना क्षेत्र में बाइक से गिरने पर वृद्धा शिवदेवी की सीएचसी में मौत हो गई। सभी मामलों में पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
