सीएम योगी ने पोंछे अंजना के आंसू, 24 घंटे में मिला आशियाना, दबंग गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संवेदनशीलता एक बार फिर सामने आई, जब उन्होंने चंदौली की पूर्व सैनिक की बेटी अंजना की पीड़ा को सुनते ही 24 घंटे के भीतर उसका समाधान करा दिया। दबंगों द्वारा हड़पे गए मकान का मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा और तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए, जिसके बाद अंजना को गुरुवार को आशियाना वापस मिल गया।

मुख्यमंत्री योगी से बुधवार को अंजना मिली थी और उन्हें बताया था कि चंदौली में दबंगों ने उसका मकान हड़प लिया है। मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रशासन और पुलिस को निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बलवंत यादव और मनोज कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद अंजना को उसका घर सौंप दिया गया, जिससे उसका वर्षों का दर्द खत्म हो गया।

सैनिक की बेटी को मिला न्याय, हुई भावुक

नया साल अंजना के लिए नई उम्मीद लेकर आया। अपने घर की चाबी हाथ में लेते हुए अंजना भावुक हो गई और उसके मुख से शब्द निकले कि“थैंक्यू योगी अंकल! गॉड ब्लेस यू।” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस पहल ने न सिर्फ एक परिवार को छांव दी, बल्कि यह संदेश भी दिया कि अन्याय के खिलाफ प्रदेश सरकार हर पीड़ित के साथ खड़ी है।

संबंधित समाचार