KGMU के रेजिडेंट की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी, जारी होगा इनाम... पीड़िता के दर्ज हुए कलमबंद बयान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

आरोपी की तलाश में चौक पुलिस व सर्विलांस समेत पांच टीमें लगी

लखनऊ, अमृत विचार: केजीएमयू में महिला रेजिडेंट से यौन शोषण व मतांतरण का दबाव बनाने वाले आरोपी जूनियर रेजिडेंट डा. रमीज उद्दीन नायक के खिलाफ गुरुवार को गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी पर इनाम घोषित कर दिया जाएगा। वहीं, पुलिस ने पीड़िता के मजिस्ट्रेट के सामने कलमबंद बयान दर्ज करा दिए हैं।

पीड़िता के बयान का अवलोकन करने के बाद पुलिस की पांच टीमें आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। आरोपी का कुछ पता न चलने पर केजीएमयू को नोटिस जारी की गई थी। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद की स्वीकृति से डीन एकेडमिक्स प्रो. वीरेंद्र आतम ने निलंबित करने के दौरान डाक्टर को मुख्यालय में रहकर सहयोग करने के लिए कहा था, लेकिन बिना किसी को जानकारी दिए वह फरार हो गया। इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय ने बताया कि लापरवाही जानने के लिए केजीएमयू को नोटिस जारी की गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रमीज पर सप्ताह के आखिर तक इनाम घोषित कर दिया जाएगा। गिरफ्तारी न होने के कारण रमीज की संपत्ति को चिन्हित किया गया है। उसी के आधार पर कुर्की के लिए न्यायालय में रिपोर्ट भेजी गई है। आदेश होने के बाद नोटिस चस्पा कर कुर्की करवाई जाएगी।

 

संबंधित समाचार