Lucknow News: नशे में दरोगा ने दौड़ायी कार, टीएसआई को कुचलने का किया प्रयास, डीसीपी से की अभद्रता

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बैरिकेडिंग से टकराकर रुकी कार, धमकाता रहा दरोगा

लखनऊ, अमृत विचार: नए साल के जश्न के दौरान हजरतगंज चौराहे पर बुधवार रात नशे में धुत कार सवार दरोगा सौम्य जायसवाल ने ट्रैफिक दरोगा को कुचलने की कोशिश की। टीएसआई ने कार का पीछा किया तो उसने कई पुलिस कर्मियों को टक्कर मारने का प्रयास किया। इसी दौरान बेकाबू कार बैरिकेडिंग से टकराकर रुक गई। पुलिस ने कार को घेरा तो नीचे उतरे दरोगा ने पुलिसकर्मियों को धमकाना शुरू कर दिया। यही नहीं नशे में धुत दरोगा ने डीसीपी अपराध/यातायात कमलेश दीक्षित से भी अभद्रता की। दरोगा ने देख लेने की धमकी दी। हंगामा बढ़ता देख दरोगा को खींचकर जीप में बैठाकर कोतवाली ले जाया गया। बाद में उसका चालान किया गया। आरोपी दरोगा के निलंबन के लिए बाराबंकी पुलिस को पत्र लिखा गया है।

बुधवार देर रात नए साल के जश्न में उतरे युवाओं के चलते हजरतगंज में यातायात का दबाव था। रात करीब एक बजे हजरतगंज चौराहे पर जाम की स्थिति बनी हुई थी। जाम में जूझ रहे लोगों को रास्ता दिलाने के लिए ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर आशुतोष त्रिपाठी ट्रैफिक लगे हुए थे। इसके साथ ही गंज चौराहे पर ही डीसीपी कमलेश दीक्षित, एसीपी हजरतगंज विकास कुमार जायसवाल, इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह समेत अन्य अधिकारी भी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे।

इस बीच रोवर्स रेस्टोरेंट की ओर से आ रही बेकाबू कार को देख टीएसआई आशुतोष त्रिपाठी ने रोकने का प्रयास किया। कार में बाराबंकी पुलिस लाइन में तैनात दरोगा सौम्य जायसवाल अपने साथियों के साथ बैठा था। दरोगा के हाथ में ही स्टेयरिंग थी। डैश बोर्ड पर दरोगा की पीकैप भी रखी थी। सौम्य ने कार रोकने के बचाए रफ्तार बढ़ा दी। टीएसआई ने हाथ देकर रोकने की कोशिश की तो भगाने के लिए कट मारने लगा। जिससे कई पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे।

बचने में टीएसआई आशुतोष कार में बोनट पर आ गए। सीसीडी के पास बैरिकेडिंग लगी होने के कारण कार टकरा कर रुक गयी। कार रुकते ही पुलिस ने घेरा तो दरोगा सौम्य जायसवाल अपनी धौंस दिखाने लगा। विवाद देख डीसीपी, एसीपी और अन्य पुलिस कर्मी कार की ओर दौड़े। डीसीपी ने समझाने की कोशिश की तो वह उनसे भिड़ गया। यह तो तब हो गयी जब दरोगा ने डीसीपी को धमकाते हुए कहा कि बाद में देख लूंगा।

इसपर डीसीपी ने उसे डपटते हुए अपना परिचय दिया तो वह शांत हुआ। हाथ जोड़ने लगा। एसीपी ने कार की चाभी मांगी तो वह टाल मटोल करने लगा। बड़ी मुश्किल से चाभी दी। चाभी लेकर जब कार खोली गई तो उसमें छह शराब की बोतलें मिली। शराब की दुर्गंध दरोगा के मुंह से आ रही थी। डीसीपी ने दरोगा सौम्य को कोतवाली भिजवाया। एसीपी विकास कुमार जायसवाल ने बताया कि मेडिकल में सौम्य के शराब पीने की पुष्टि हुई है। नशे में ड्राइविंग करने पर चालान किया गया है।

जिम्मेदारी भूल शराब पीकर चला रहा था दरोगा कार

डीसीपी ने बताया कि दरोगा सौम्य 2015 बैच का है। वह बाराबंकी पुलिस लाइन में तैनात है। दरोगा होने के बाद भी जिम्मेदारी को भूलकर दोस्तों के साथ कार में शराब पीकर ड्राइविंग कर रहा था। बाराबंकी पुलिस को जानकारी दी गई है। दरोगा के निलंबन की कार्रवाई बाराबंकी एसपी द्वारा की जाएगी।

संबंधित समाचार