बीकानेर में बड़ा हादसा : भारत माला हाइवे पर ट्रेलर की चपेट में आने से चार लोगों की मौत
बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर जिले के नापासर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात ट्रेलर की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि भारत माला राजमार्ग पर टोल प्लाजा से करीब 10 किलोमीटर आगे देशनोक की ओर रात करीब साढ़े 11 बजे एक टैम्पो टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गया।
हालांकि उसमें सवार लोगों को अधिक चोटें नहीं आई। उसी दौरान वहां से गुजर रहे कैंपर उन्हें देखकर रुक गया और उसमें सवार लोग चालक की मदद करते हुए टैम्पो को सीधे करने का प्रयास करने लगे। उसी दौरान उन्हें देखकर एक ट्रक भी वहां रुक गया। पुलिस ने बताया कि तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रेलर ने ट्रक को टक्कर मारी और फिर कैंपर से टकराते हुए वहां खड़े लोगों को चपेट में ले लिया।
इससे सुनील बिश्नोई (25), राजूराम जाट (25), राजेश (33) और सुनील की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि इंदरसिंह, ताराचंद, परमेश्वर और पूजा पत्नी राजेश जांगिड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बीकानेर में पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानाधिकारी सुषमा शेखावत ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार ट्रेलर चालक की लापरवाही से हुआ।
हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद रात 12 बजे से राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया, जिसके बाद तड़के करीब चार बजे यातायात बहाल हो सका। पुलिस ट्रेलर चालक की तलाश करने में जुटी है।
