बाराबंकी क्राइम न्यूज : पति की पिटाई कर विवाहिता को साथ ले गया मायका पक्ष

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फतेहपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। शादी में खोई अंगूठी की जगह नई की मांग पति पूरी न कर सका तो कहासुनी के बाद विवाहिता के मायके पक्ष से आए कार सवार लोगों ने पति की जमकर पिटाई कर दी फिर विवाहिता को साथ लेकर चले गए।

पीड़ित पति ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कस्बा फतेहपुर निवासी शाहिद अली सिद्दीकी पुत्र निसार अहमद ने बताया कि उसकी शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व बिना दहेज के मोमिना खातून पुत्री मुजफ्फर अली निवासी नाऊटोला, मन्नी चौराहा जिला सीतापुर से हुई थी। 

पीड़ित के अनुसार 15 दिसंबर को उसकी पत्नी देवा–फतेहपुर संपर्क मार्ग स्थित एक मैरिज हॉल में शादी समारोह में शामिल होने गई थी, जहां उसने अपनी सोने की अंगूठी खो जाने की बात कही और नई अंगूठी लाकर देने की मांग की। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण पति द्वारा बाद में अंगूठी दिलाने की बात कहने पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। 

आरोप है कि 16 दिसंबर की शाम पत्नी के मायके पक्ष के लोग दो गाड़ियों से उसके घर पहुंचे और गले से पकड़कर लात-घूंसों से बेरहमी से मारपीट की। मारपीट में युवक को गर्दन समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव कर उसकी जान बचाई। पीड़ित का आरोप है कि जाते समय आरोपी उसकी पत्नी को जबरन अपने साथ ले गए और जान से मारने की धमकी भी दी।

संदिग्ध दशा में फंदे से लटकी मिली किशोरी 

रामनगर: थाना क्षेत्र के ग्राम बुढ़वल में शुक्रवार को एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। ग्राम बुढ़वल निवासी उस्मान की 17 वर्षीय पुत्री सीमा शुक्रवार को घर के एक कमरे में गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक बाहर न आने पर परिजनों ने उसे आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

इस पर परिजनों ने कड़ी मशक्कत कर दरवाजा खोला तो देखा कि सीमा फांसी के फंदे से झूल रही थी। परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी हो सकेगी।

संबंधित समाचार