संभल के सरकारी स्कूल के बच्चे बने IIT बॉम्बे के 'रोबो हीरो', टेकफेस्ट 2025 में रचा इतिहास
लखनऊ, अमृत विचारः संभल के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों ने वह उपलब्धि हासिल की है, जिसे अब तक बड़े और प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों तक सीमित माना जाता रहा है। अब आईआईटी बॉम्बे में दो रोबोटिक्स स्पर्धाओं में सम्मान प्राप्त कर संभल ने शिक्षा और तकनीकी नवाचार के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ा है। इन विद्यार्थियों ने आईआईटी बाम्बे के टेकफेस्ट 2025 में भाग लेकर तकनीकी श्रेष्ठता का उदाहरण प्रस्तुत किया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने बताया कि ये विद्यार्थी इससे पहले आईआईटी दिल्ली और आईआईटी कानपुर में भी पुरस्कृत हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि सेवा न्याय उत्थान फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षित संभल के विद्यार्थियों ने एशिया के प्रतिष्ठित विज्ञान एवं तकनीकी महोत्सव टेकफेस्ट 2025 में कोज्मोक्लेंच और मेसमराइज जैसी जटिल रोबोटिक्स स्पर्धाओं में सहभागिता की। कक्षा 4 से 9 तक के इन छात्रों ने देशभर के बीटेक विद्यार्थियों की 250 से अधिक टीमों को सीधी चुनौती दी।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया के संरक्षण में चयनित 11 मेधावी छात्र, जिनमें बालिकाएं, दिव्यांग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थी भी शामिल थे, शिक्षक दल के साथ मुंबई पहुंचे।
