बाराबंकी : पिथौरागढ़ में मिला एक साल से गायब युवक, लाने को टीम रवाना
रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। जिलाधिकारी की संवेदनशील पहल से रामनगर क्षेत्र के बिंदौरा परसपुर गांव से एक वर्ष पूर्व लापता हुआ 35 वर्षीय युवक सुरक्षित मिल गया है। युवक को वापस लाने के लिए रामनगर पुलिस टीम को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद भेजा गया है। तहसीलदार विपुल कुमार सिंह ने बताया कि बिंदौरा परसपुर निवासी योगेन्द्र उर्फ पूरन (35) पुत्र सत्यप्रकाश, जो कुछ मंदबुद्धि है, बीते मार्च 2025 में कुर्सी थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाह समारोह में गया था, जहां से वह लापता हो गया था।
परिजनों द्वारा काफी तलाश के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिल सका था। नववर्ष के दिन 1 जनवरी को पिथौरागढ़ जनपद के बेरीनाग गांव निवासी त्रिभुवन पाठक ने जिलाधिकारी बाराबंकी को फोन कर सूचना दी कि उनके यहां पूरन नामक एक व्यक्ति मिला है, जो स्वयं को बाराबंकी जाने की बात कह रहा है और बीच-बीच में रामनगर का नाम भी ले रहा है।
जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत रुचि लेते हुए मामले की जांच कराई, जिसमें उक्त व्यक्ति की पहचान बिंदौरा परसपुर निवासी योगेन्द्र उर्फ पूरन के रूप में हुई। रामनगर तहसील प्रशासन ने पिथौरागढ़ जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर युवक के परिजनों से वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत कराई। पहचान की पुष्टि होने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन और पुलिस विभाग ने युवक को सुरक्षित वापस लाने की प्रक्रिया शुरू की। शुक्रवार को लापता युवक के भाई अमरेंद्र कुमार को पुलिस टीम के साथ बेरीनाग (पिथौरागढ़) रवाना किया गया।
