शादी का झांसा देकर नर्सिंग छात्रा से दुष्कर्म का मामला : फरार इंटर्न डॉक्टर की तलाश में तीन टीमें दे रहीं दबिश

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार : नर्सिंग छात्रा से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और निजी तस्वीरें वायरल करने के आरोपी डॉ. मो. आदिल फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस ने तीन टीमें लगाई हैं। वहीं, डॉ. आदिल का मोबाइल बंद आ रहा है। पुलिस ने परिजन व करीबियों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर ले लिया है। कैसरबाग पुलिस आरोपी के परिचितों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी डॉक्टर केजीएमयू में इंटर्न है।

पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी डॉ. मो. आदिल व पीड़िता के बीच विवाद हुआ था। जिसमें दोनों के बीच समझौता हुआ था। उस दौरान दोनों पक्षों ने लिखित कार्रवाई न करने की बात पुलिस को दी थी। पुलिस के मुताबिक डॉक्टर पर छात्रा के साथ मारपीट करने का भी आरोप है। इसी घटना के बाद दोनों के संबंध पूरी तरह खराब हो गए थे। इसके बाद छात्रा ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने न सिर्फ शादी से इनकार कर दिया, बल्कि उसकी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी देने लगा।

शादी का झांसा देकर बुलाया था फ्लैट पर

पीड़िता अलीगंज इलाके में एक पीजी में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई की तैयारी कर रही है। उसकी मुलाकात कैसरबाग निवासी आरोपी डॉक्टर से हुई थी। आरोप है कि पहले दोस्ती, फिर प्यार और शादी का वादा कर आरोपी उसे अपने फ्लैट पर बुलाता रहा और शारीरिक संबंध बनाता रहा। इंस्पेक्टर कैसरबाग अंजनी मिश्रा के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार हो गया है। उसकी तलाश में पुलिस की तीन टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें : केजीएमयू धर्मांतरण मामला : पूर्व डीजी ने बयान के लिए फैकल्टी मेंबर्स को किया तलब, नहीं शामिल रहा जांच समिति का कोई अन्य सदस्य

संबंधित समाचार