केजीएमयू धर्मांतरण मामला : केजीएमयू के जूनियर रेजिडेंट पर 25 हजार का इनाम
लखनऊ, अमृत विचार : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में शादी का झांसा देकर यौन शोषण, गर्भपात कराने के आरोपी जूनियर रेजिडेंट डॉ. रमीज उद्दीन नायक पर पुलिस ने 25000 रुपये इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में दबिश दे रही हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है। आरोपी के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी हो गया है। पीड़िता का मजिस्ट्रियल बयान दर्ज करा दिया है।
पीड़ित महिला डॉक्टर और आरोपी की दोस्ती जुलाई महीने में हुई थी। आरोपी ने पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया था। सितंबर महीने में पीड़िता को पता चला था कि वह गर्भवती हो गई है। आरोपित ने पीड़िता को गर्भपात करा दिया था। पीड़िता ने अक्टूबर में आरोपी पर शादी का दबाया बनाया था। नवंबर में आरोपी ने पीड़िता से धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया था। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी से दूरियां बढ़ा लीं थी। इसके बाद आरोपी धमकी देने लगा कि पीड़िता की आपत्तिजनक फोटो और विडियो वायरल कर देगा। पीड़िता की शिकायत पर चौक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखे से शारीरिक संबंध बनाने। महिला की सहमति के बिना गर्भपात कराने। प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाने की धमकी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 की धारा भी लगाई गई थीं।
इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय के मुताबिक पीड़ित का कोर्ट में मजिस्ट्रियल बयान हो चुका है। इसके अलावा कोर्ट से आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) भी जारी कराया गया है। इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें कई स्थानों पर दबिश दे रही हैं। पुलिस की एक टीम उसके करीबियों पर नजर रखे हुए है। आरोपी अपने किसी करीबी से संपर्क करे तो उसकी लोकेशन को ट्रेस किया जा सके। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि फरार आरोपी डॉक्टर के ऊपर 25000 रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें यूपी और उत्तराखंड के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
यह भी पढ़ें : केजीएमयू धर्मांतरण मामला : पूर्व डीजी ने बयान के लिए फैकल्टी मेंबर्स को किया तलब, नहीं शामिल रहा जांच समिति का कोई अन्य सदस्य
