रामपुर : आयुष्मान कार्ड बनाने में धीमी गति से डीएम नाराज, होगी कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

प्रतिदिन न्यूनतम 5 हजार आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश

रामपुर, अमृत विचार। शुक्रवार को विकास भवन सभागार में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के साथ जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत योजना की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड निर्माण की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। शाहबाद व सैदनगर के एमओआईसी की लापरवाही पर 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि जिले में शेष पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड शीघ्रता से बनाए जाएं। समीक्षा के दौरान वर्तमान में लगभग 1.87 लाख आयुष्मान कार्ड बने हैं। जिसे गंभीरता से लेते हुए आगामी एक माह के भीतर लक्ष्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन न्यूनतम 5 हजार आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएं। समीक्षा के दौरान शाहबाद क्षेत्र में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति न पाए जाने पर संबंधित एमओआईसी की लापरवाही पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी का 15 दिवस का वेतन काटते हुए उन्हें मुख्यालय से सम्बद्ध किया जाए। इसी प्रकार सैदनगर क्षेत्र में भी अपेक्षित प्रगति न होने पर एमओआईसी के 15 दिवस के वेतन कटौती के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि आशा कार्यकत्रियों एवं कोटेदारों के सहयोग से छूटे हुए पात्र लाभार्थियों की पहचान कर उनका आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाया जाए। प्रत्येक विकास खंड में कम से कम दो-दो आशा कार्यकत्रियों को विशेष रूप से इस कार्य के लिए नामित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि कार्य में लापरवाही, उदासीनता अथवा शिथिलता किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी। ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी  कार्रवाई होगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गुलाब चंद्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दीपा सिंह सहित अन्य चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार