Bareilly: निगम भेजता रहा नोटिस, 5.28 लाख लेकर ठेकेदार फरार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम में आए दिन नये कारनामे उजागर हो रहे हैं। कुतुबखाना सब्जी मंडी में भू-प्रयोग शुल्क वसूली के 5.28 लाख रुपये लेकर ठेकेदार फरार हो गया है। जानकारी होने पर निगम अफसर भी सकते में आ गए हैं। निगम ने संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। इस संबंध में निगम की ओर से मुकदमा दर्ज करने को एसपी सिटी को पत्र भेज दिया गया है।

पुराना शहर निवासी कफील खान को 21 फरवरी को कुतुबखाना सब्जी मंडी का ठेका निर्धारित शर्तों के आधार पर दिया था। ठेकेदार को कुल धनराशि का 75 प्रतिशत तीन समान किश्तों में निर्धारित समय सीमा के भीतर निगम कोष में जमा करना था, लेकिन ठेकेदार ने मंडी से भू-प्रयोग शुल्क की वसूली करने के बाद भी निगम कोष में करीब 5.28 लाख रुपये जमा नहीं किए।

ठेका शर्त संबंधी आवश्यक दस्तावेज भी कार्यालय में जमा नहीं कराए गए। विलंब होने पर निगम की ओर से ठेकेदार को एक नहीं बल्कि तीन नोटिस जारी किए गए, लेकिन इसका जवाब तक नहीं दिया गया। हालांकि, अब निगम सरकारी धन की हेराफेरी को लेकर ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में है। राजस्व प्रभारी राजीव कुमार राठी ने बताया कि ठेकेदार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ कानूनी कार्रवाई की तैयारी है। इस संबंध में एसपी सिटी को पत्र भेजकर मुकदमा दर्ज करने को कहा गया है।

 

संबंधित समाचार