संभल : शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई नये साल के पहले जुमे की नमाज
संभल में जामा मस्जिद के आसपास रही कड़ी निगरानी
संभल, अमृत विचार। संभल की शाही जामा मस्जिद में वर्ष 2026 के पहले जुमे की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई। इस दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। दो थानों की पुलिस के साथ ही आरआरएफ व पीएसी को तैनात किया गया। मस्जिद की ओर आने वाले तीनों रास्तों पर बैरियर लगाकर नाकाबंदी की गई और केवल नमाजियों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई। सत्यव्रत पुलिस चौकी पर बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम से पूरे क्षेत्र की निगरानी की गई।
जामा मस्जिद में शुक्रवार को दोपहर करीब 1:40 बजे जुमे की नमाज अदा की गई। सत्यव्रत पुलिस चौकी इंचार्ज आशीष तोमर पुलिस बल के साथ संवेदनशील इलाकों में भ्रमणशील रहे। जामा मस्जिद कमेटी सदर जफर अली एडवोकेट ने कहा कि नए वर्ष 2026 की शुरुआत हुई है और हम दुआ करते हैं कि पूरा साल देश-दुनिया में अमन और शांति बनी रहे। सीओ आलोक भाटी ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। उन्होंने कहा कि पहले की तरह इस बार भी जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। शहर की अन्य मस्जिदों में भी जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई।
