अखिलेश यादव पहुंचे प्रतापगढ़ सांसद डॉ. एसपी के आवास, जाना कुशलक्षेम
प्रतापगढ़, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतापगढ़ सांसद डॉ. एसपी सिंह पटेल के आवास पहुंचे। उन्होंने उनका कुशलक्षेम जाना। मालूम हो कि विगत दिनों सांसद डॉ. एसपी सिंह की हार्ट सर्जरी हुई थी। अखिलेश यादव के साथ सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी भी सांसद के आवास पहुंचे। सांसद ने पूर्व एमएलसी कांति सिंह प्रत्याशी लखनऊ खण्ड स्नातक के साथ नेताद्वय का स्वागत किया। सांसद ने दोनों नेताओं का आभार व्यक्त किया।
सांसद ने कहा कि ऑपरेशन के बाद पार्टी मुखिया का मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने और हालचाल पूछने के लिए उनका आना यह दर्शाता है कि हमारे नेतृत्व की जड़ें केवल राजनीति में नहीं, बल्कि मानवीय मूल्यों और आपसी सरोकारों में भी गहराई से जुड़ी हैं। यह स्नेह,मार्गदर्शन और आत्मीयता मेरे लिए संबल है। इस दौरान राजन सिंह,नेहा सिंह,संजय सिंह,गरिमा सिंह, पंकज यादव, सोने लाल पटेल, श्रीपाल पटेल, राज बहादुर सचान,आदित्य सिंह आदि मौजूद रहे।
