फिरोजाबाद में बड़ा हादसा : जहरीली गैस से दम घुटने से दो कर्मचारियों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के नारखी क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर जनरेटर रूम में सोते हुए दो कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि नारखी क्षेत्र के गांव नगला सोठ में गिर्राज पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारी सागर तथा मोहित गुरुवार रात में अपनी ड्यूटी समाप्त करके ठंड की वजह जनरेटर रूम में जाकर सो गए। 

शुक्रवार को सुबह जब वहां अन्य कर्मचारियों ने उन्हें बेहोशी की हालत में पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत दोनों युवकों को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। डॉक्टर ने दोनों युवक अमित (27) और सागर (26) को मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतक इटावा के निवासी हैं। 

पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना नारखी क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर जनरेटर रूम में सोये दोनों कर्मचारियों का संभवत जनरेटर के जहरीले धुएं से दम घुटने के कारण मौत हुई है। शरीर पर किसी प्रकार के कोई चोट आदि के निशान नहीं है इसलिए प्रथम दृष्टया हादसा माना जा रहा है, फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच करवाई जाएगी। 

संबंधित समाचार