बदायूं : सभासदों को पीटने का आरोप, चेयरमैन के भांजे पर रिपोर्ट दर्ज
सभासदों के शिकायत करने पर जांच करने के लिए पहुंची थी टीम
बदायूं, अमृत विचार। नगर पंचायत फैजगंज बेहटा के जिम्मेदारों की कारगुजारी किसी से छिपी नहीं हैं। विकास कार्यों में खेल की शिकायतें अक्सर ही सामने आई हैं। जिसकी जांच भी हो चुकी है। अब सभासदों की अनियमितताओं की शिकायत करने र दूसरी टीम जांच के लिए पहुंची तो नगर पंचायत का काम देख रहे चेयरमैन इसरार खां के भांजे सलीम को नागवार गुजरा। आरोप है कि उसने दो सभासदों से अभद्रता की। गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। सभासदों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट समेत विभिन्न मामलों की रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
फैजगंज बेहटा के वार्ड चार निवासी सभासद हरपाल दिवाकर पुत्र राजाराम की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। उन्होंने फैजगंज बेहटा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि नगर पंचायत में बहुत सारी अनियमितताएं व्याप्त हैं। उन्होंने नगर पंचायत के प्रशासन पर वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत की थी। 31 दिसंबर को टीम जांच करने के लिए नगर पंचायत आई थी। टीम वार्ड तीन स्थित श्मशान की जांच कर रही थी। दोपहर लगभग ढाई बजे टीम खाना खाने के लिए मुड़िया धुरेकी चली गई थी।
आरोप है कि चेयरमैन का भांजा वार्ड आठ निवासी सलीम पुत्र यामीन खां ने हरपाल को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। गिरेबान पकड़कर खींचा। घटना देखकर वार्ड एक निवासी पुष्पा देवी पत्नी नरेश कुमार उन्हें बचाने के लिए दौड़ीं तो सलीम ने दोनों को धक्का दिया। हरपाल दिवाकर को लात से पीटना शुरू कर दिया। दोनों के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की। वार्ड 11 निवासी भगवानदास पुत्र मुन्ना लाल और जुल्फिकार पुत्र ऐजाज खां ने उन्हें सलीम से बचाया। सलीम ने गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। सभासदों ने सलीम से अपनी जान का खतरा बताते हुए तहरीर दी। जिसके आधार पर अनुसूचित जाति/जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम समेत विभिन्न आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच प्रभावित होने के डर से उन्हें घटना वाले दिन शिकायत नहीं की थी। बताया जा रहा है कि नगर पंचायत फैजगंज बेहटा का काम सलीम ही देखता है। कई सभासद इस बात का विरोध करके अधिकारियों शिकायत कर चुके हैं। लेकिन उसका हस्तक्षेप बंद नहीं हो रहा। सीओ बिसौली मामले की जांच करेंगे। फैजगंज बेहटा के थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त होने के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है। आगे की जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
