मुस्तफिजुर विवाद में बड़ा ट्विस्ट: बांग्लादेश ने IPL 2026 के प्रसारण पर लगा दिया बैन
IPL 2026: क्रिकेट मैदान से बाहर निकलकर भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव अब खुलकर सामने आ गया है। बांग्लादेशी स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम से बाहर करने के BCCI के निर्देश ने दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट घोल दी है। नतीजा यह हुआ कि बांग्लादेश सरकार ने IPL 2026 सीजन के सभी मैचों और इससे जुड़े कार्यक्रमों के प्रसारण पर अनिश्चितकालीन रोक लगा दी है।
यह फैसला 5 जनवरी को बांग्लादेश सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने जारी किया, जिसमें कहा गया कि BCCI का मुस्तफिजुर को टीम से हटाने का आदेश बिना किसी स्पष्ट वजह के लिया गया, जिससे बांग्लादेश के लोगों में गुस्सा और दुख पैदा हुआ है। मुस्तफिजुर को दिसंबर 2025 के मिनी ऑक्शन में KKR ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन हाल के द्विपक्षीय तनाव और कुछ रिपोर्ट्स में अल्पसंख्यकों पर हमलों के हवाले से BCCI ने उन्हें रिलीज करने का निर्देश दिया। KKR ने भी इसकी पुष्टि कर दी और रिप्लेसमेंट खिलाड़ी लेने की अनुमति मांगी।
T Sports और Viacom18 की बड़ी डील
बांग्लादेश में IPL के प्रसारण अधिकार T Sports चैनल के पास हैं, जो Viacom18 के साथ 2023 में हुई डील के तहत 2027 तक वैध हैं। लेकिन सरकारी आदेश के बाद अब कोई भी चैनल या प्लेटफॉर्म IPL दिखा नहीं सकेगा। यह पहली बार है जब बांग्लादेश सरकार ने किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रसारण पर इस तरह की पाबंदी लगाई है।
विवाद यहीं नहीं रुका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ICC से 2026 टी20 विश्व कप के अपने ग्रुप मैच भारत से बाहर (संभवतः श्रीलंका) शिफ्ट करने की मांग की है, क्योंकि खिलाड़ियों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। बांग्लादेश के मैच कोलकाता और मुंबई में होने हैं।
दूसरी तरफ, BCCI का नियंत्रण सिर्फ भारत तक सीमित है और वह दूसरे देश के प्रसारण नियमों में दखल नहीं दे सकता। अगर यह बैन कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन माना जाता है, तो Viacom18 या T Sports कानूनी रास्ता अपनाकर मुआवजा मांग सकते हैं। कुल मिलाकर, एक खिलाड़ी का मामला अब दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों और करोड़ों की बिजनेस डील को प्रभावित कर रहा है, जिससे फैंस सबसे ज्यादा निराश हैं।
