बाराबंकी में 7 फिट लंबा अजगर मिलने से हड़कंप: पुलिस ने रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ा, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी जिले में तहसील सिरौली गौसपुर परिसर में बने आवासों के पीछे सोमवार को करीब 7 फिट लंबा अजगर देखा गया। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। अजगर निकलने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण उसे देखने के लिए मौके पर जमा हो गए। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद अजगर का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। 

बता दें कि तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा को जानकारी मिलने पर उन्होंने वन डिप्टी रेंजर मनोज कुमार यादव को सूचित किया। डिप्टी रेंजर ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अजगर को तुरंत पकड़ लिया। वन विभाग की टीम ने अजगर को बोरी में रखकर सुरक्षित रूप से किसी घने जंगल में छोड़ दिया। डिप्टी वन रेंजर मनोज यादव ने बताया कि अजगर को तत्काल पकड़ कर जंगल मे छोड़ दिया गया है।

ये भी पढ़े :
बाराबंकी में आशा बहू स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित: लंबित भुगतान...शोषण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी

 

 

संबंधित समाचार