बाराबंकी : कृषि अधिकारी की अगुवाई में बैठक, डीएओ बोले- इस साल की गई है 8 कुंतल बॉबी खरबूजा बीज की बुकिंग
बाराबंकी, अमृत विचार। जिले में खरबूजा बीज की उपलब्धता और गुणवत्ता को लेकर जिला कृषि अधिकारी की अगुवाई में आयोजित समीक्षा बैठक में किसानों को इस वर्ष ताइवान-बॉबी प्रजाति के खरबूजा बीज की पर्याप्त आपूर्ति का भरोसा दिलाया गया। बैठक में नो-न्यू सीड्स कंपनी के स्टेट हेड राजेश कुमार यादव और अधिकृत बीज विक्रेता भी मौजूद रहे।
बैठक में बताया गया कि पिछले वर्ष केवल 4 कुंतल बीज आपूर्ति हुई थी, जबकि इस वर्ष किसानों की मांग के अनुसार 8 कुंतल बीज पहले ही बुक कर दिए गए हैं, जिससे किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। बैठक में किसानों को निर्देशित किया गया कि वे केवल अधिकृत विक्रेताओं से ही बिल/कैश मेमो सहित बीज खरीदें और किसी भी स्थिति में निर्धारित मूल्य से अधिक भुगतान न करें।
जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने किसानों को फिजोरियम रोग से बचाव के लिए बुवाई से पहले मृदा उपचार और आवश्यक जैविक उपाय अपनाने की सलाह दी। साथ ही असली और नकली बीज की पहचान के लिए पैकेट लेबल, बैच नंबर और लेबल की जांच करने और किसी संदेह होने पर जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के कंट्रोल रूम 9116295764 पर शिकायत दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। किसानों को इस बार खरबूजा की प्रमुख तीन प्रजातियों बॉबी, मृदुला और मुस्कान की जानकारी भी दी गई, जिसमें बॉबी प्रजाति सबसे अधिक मीठी और लोकप्रिय मानी जाती है।
