Breaking News: विराट कोहली इस टूर्नामेंट से हुए बाहर, न्यूजीलैंड सीरीज पर होगा पूरा फोकस
Vijay Hazare Trophy: भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अब विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के मौजूदा सीजन में आगे कोई मैच नहीं खेलेंगे। दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने पुष्टि की है कि कोहली रेलवे के खिलाफ आज (6 जनवरी 2026) बेंगलुरु में होने वाले मुकाबले में उपलब्ध नहीं हैं। इससे पहले उम्मीद थी कि विराट तीसरा मैच खेलेंगे, लेकिन आखिरी समय पर यह फैसला बदल गया। अब किंग कोहली सीधे न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे।
बीसीसीआई के नियमों के तहत सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों को कम से कम दो घरेलू लिस्ट-ए मैच खेलने होते हैं, जिसे विराट ने पहले ही पूरा कर लिया है। दिल्ली की टीम के लिए उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 131 रनों की धुआंधार शतकीय पारी और गुजरात के विरुद्ध 77 रनों की उपयोगी knocks खेली। इन प्रदर्शनों से दिल्ली को दोनों मैचों में जीत मिली और विराट ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया – लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज 16,000 रन पूरे करने का। उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 330 पारियों में हासिल किया, जबकि सचिन तेंदुलकर को इसके लिए 391 पारियां लगी थीं।
दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने मीडिया से कहा, "नहीं, विराट इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं।" इससे पहले डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने संकेत दिए थे कि कोहली रेलवे के खिलाफ उतर सकते हैं, लेकिन अब टीम बिना उनके आगे बढ़ेगी। विराट की गैरमौजूदगी में दिल्ली की नजरें ग्रुप स्टेज में मजबूत स्थिति बनाए रखने पर होंगी।
अब सभी की निगाहें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज पर टिकी हैं, जो 11 जनवरी से शुरू होगी। विराट की शानदार फॉर्म को देखते हुए फैंस को उम्मीद है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी धमाल मचाएंगे।
