DMRC आवासीय परिसर की इमारत में आग, एक परिवार के 3 सदस्यों की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर स्थित दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के आवासीय परिसर की एक इमारत में सोमवार देर रात आग लगने से एक दंपति और उनकी 10 वर्षीय बेटी की मौत हो गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान अजय कुमार (42), उनकी पत्नी नीलम (38) और बेटी जाह्नवी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि डीएमआरसी के क्वार्टर परिसर की एक इमारत की पांचवीं मंजिल पर आग लगने की सूचना देर रात दो बजकर 39 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

ये भी पढ़े :
यात्रीगण कृपया ध्यान दें ...रेलवन ऐप से घर बैठे कर करें बुकिंग, अनारक्षित और प्लेटफॉर्म टिकट पर पर मिलेगी छूट

संबंधित समाचार