ज्वैलर्स दुकान से सोने की अंगूठियों का बॉक्स उड़ाने वाला गिरफ्तार, 21 में बेची दो अंगूठियां, 20 हजार रुपये भी बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

जानकीपुरम पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टप्पेबाज को दबोचा

लखनऊ, अमृत विचार: जानकीपुरम पुलिस ने खुशी ज्वैलर्स की दुकान से सोने की अंगूठियों से भरे बॉक्स को उड़ाने वाले आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने उड़ाई गई 21 अंगूठियों में से दो बेच दी थीं, जिससे उसे 20 हजार रुपये मिले। वारदात में प्रयुक्त बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है।

इंस्पेक्टर जानकीपुरम विनोद कुमार तिवारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी सुमित मिश्रा जानकीपुरम के कमलाबाद बढ़ौली का रहने वाला है। सुमित को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तिवारीपुर कोटवा जाने वाले रोड से पकड़ा गया।

पूछताछ में सुमित ने बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करता था, लेकिन नौकरी से उसके खर्च और जरूरतें पूरी नहीं होती थीं। इसी कारण उसने टप्पेबाजी की। उसने दो अंगूठियां राह चलते व्यक्ति को 20 हजार रुपये में बेचीं, जो बरामद कर ली गई हैं।

इंस्पेक्टर ने बताया कि सुमित ट्रेडिंग में भी रुपया लगाता था, इसलिए उसे पैसे की जरूरत थी। यह उसका पहला अपराध था और पकड़े जाने पर उसे जेल भेज दिया गया। दुकान के मालिक पुरुषोत्तम दास वर्मा ने अपनी अंगूठियां पहचान ली हैं।

 

संबंधित समाचार