रामपुर : सदर तहसील में अमीन ने छिड़का पेट्रोल, मचा हडंकंप
रामपुर, अमृत विचार। सदर तहसील में तैनात शारहबाद निवासी अमीन सोमपाल सिंह ने मंगलवार को खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया। जैसे ही उन्होंने माचिस निकाली तो आसपास के कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया। लेकिन उसको सांस लेने में दिक्कत होने लगी, इसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शाहबाद निवासी सोमपाल सिंह का आरोप है कि तहसीलदार केके चौरसिया ने उनको सुबह 8 बजे से रात 8 बजे ड्यूटी करने को कहा है। जबकि उनका वेतन रोकने की बात भी कही। इसी से परेशान होकर उन्होंने पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया। मामले में तहसीलदार केके चौरसिया ने बताया कि सोमपाल सहित तीन कर्मी कार्यालय में लापरवाही कर रहे थे। जिन्हें अस्थायी वेतन रोकने की बात कही थी। लेकिन ये सिर्फ सुधार के लिए कहा था। ताकि वो समय से आएं और कार्य को गंभीरता पूर्वक करें। लेकिन उसने पेट्रोल छिड़क लिया, हालांकि सिर्फ दबाव में लेने के लिए ऐसा किया। मामले में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है।
