देश हमेशा सबसे पहले...भारतीय एंकर ने किया खुलासा, बीपीएल पैनल से हटाए जाने पर दिया ये जवाब
ढाका। भारतीय स्पोर्ट्स प्रेजेंटर रिद्धिमा पाठक ने बुधवार को उन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया, जिनमें दावा किया गया था कि उन्हें बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के प्रेजेंटेशन पैनल से 'हटा दिया गया' है। उन्होंने साफ किया कि टूर्नामेंट से हटने का फैसला उनका अपना था। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए गए एक बयान में, पाठक ने कहा कि बीपीएल से उन्हें हटाए जाने के बारे में एक "झूठी कहानी" फैलाई जा रही है।
उन्होंने लिखा, "यह सच नहीं है। मैंने खुद बाहर होने का फैसला किया। मेरे लिए, मेरा देश हमेशा सबसे पहले आता है," उन्होंने आगे कहा कि वह क्रिकेट के खेल को "किसी भी एक असाइनमेंट से कहीं ज़्यादा" महत्व देती हैं। पाठक ने आगे कहा कि वह इस मामले पर और कोई टिप्पणी नहीं करेंगी।
यह सफाई बंगलादेश में मीडिया रिपोर्ट्स के बीच आई है, जिसमें कहा गया था कि टूर्नामेंट के ढाका लेग से पहले पाठक को बीपीएल प्रेजेंटेशन टीम से हटा दिया गया था। बंगलादेश के स्थानीय मीडिया ने बताया कि उन्हें ढाका में मैचों की मेजबानी करनी थी, लेकिन देश जाने से पहले ही उन्हें पैनल से हटा दिया गया। बीपीएल का मौजूदा एडिशन पहले ही शुरू हो चुका है, जिसका पहला लेग सिलहट में हुआ, जिसके बाद टूर्नामेंट राजधानी सहित अन्य जगहों पर जाएगा।
