हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 8 जनपद न्यायाधीशों को दी चेतावनी, अग्नि शमन यंत्र लगाने के प्रस्ताव को लेकर हीलाहवाली पर सख्त
लखनऊ। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने झांसी, हमीरपुर, हापुड़, शामली, फिरोजाबाद, कुशीनगर और सिद्धार्थनगर के जनपद न्यायाधीशों को चेतावनी दी है। कोर्ट ने अग्नि शमन यंत्रों को संबंधित जनपदों में लगाने के संबंध में मांगे गए प्रस्ताव पर कोई जवाब न देने पर नाराजगी जाहिर की है।
कोर्ट ने कहा है कि हाईकोर्ट प्रशासन के अधिवक्ता के अनुरोध पर हम कोई सख्त आदेश नहीं पारित कर रहे हैं। लेकिन यदि इन जनपद न्यायाधीशों ने अगले दो सप्ताह में प्रस्ताव के संबंध में हाईकोर्ट से भेजे गए पत्राचार का जवाब नहीं दिया तो हम कठोर आदेश पारित करने के लिए बाध्य होंगे।
यह आदेश न्यायमूर्ति राजन रॉय व न्यायमूर्ति अबधेश कुमार चौधरी की खंडपीठ ने सुनील कुमार द्विवेदी की ओर से वर्ष 2011 में दाखिल एक जनहित याचिका पर दिया है। हाईकोर्ट के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि उक्त सात जनपदों से अग्नि शमन यंत्रों को लगाने के संबंध में कोई प्रस्ताव अब तक नहीं आया है जबकि पत्र भेजते हुए, वर्तमान सुनवाई में हुए आदेशों की जानकारी दे दी गई थी तथा प्रस्ताव भी मांगा गया था। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 27 जनवरी की तिथि नियत की है।
ये भी पढ़ें :
यूपी में कोल्ड डे... ठंड से राहत मिलने के आसार, इन जिलों में पड़ रही कड़ाके की ठंड, जानें आपके जिले का हाल
