बदायूं: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
उघैती, अमृत विचार। दवा लेने जा रहे युवक की बाइक को पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पिकअप को पकड़ लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मचा है।
उघैती थाना क्षेत्र के गांव छिबऊ खुर्द निवासी कुलदीप चौहान (28) नोएडा में रहकर निजी कंपनी में नौकरी करके परिवार का पालन पोषण करते थे। छह महीने पहले उनकी शादी हुई थी। तीन दिन पहले ही वह गांव आए थे। बुधवार को दवा लेने के लिए बाइक से कस्बा उघैती जा रहे थे। गांव के निकलने पर कुछ दूर सामने से तेज रफ्तार से आई अनियंत्रित पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। कुलदीप चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसा के बाद चालक पिकअप छोड़कर भाग गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पिकअप पकड़ ली और चालक की तलाश की। कुछ ही देर में परिजन चीत्कार करते पहुंचे। कुलदीप को निजी चिकित्सक के पास ले जा रहे थे लेकिन घायल ने रास्ते में दम तोड़ दिया। चिकित्सक ने उनकी मौत की पुष्टि की। थाना प्रभारी ऋषिपाल सिंह ने बताया कि हादसे में युवक की मौत हुई थी। पिकअप पकड़ ली गई है। चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
