ट्रंप की गिरफ्तारी में आई Maduro, Celia को चोट, वेनेजुएला गृह मंत्री का दावा... सिलिया ने खुद को किया था सरेंडर
काराकास,वेनेजुएला। वेनेजुएला के गृह मंत्री डियोसडाडो कैबेलो ने दावा किया है कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को उनकी गिरफ्तारी के दौरान चोट लगी थी। कैबेलो ने बुधवार को कहा, "सिल्विया को सिर में चोट लगी और शरीर पर मुक्के मारे गए, जबकि मादुरो के पैर में चोट लगी।"
उन्होंने यह भी दावा किया कि अमेरिकी सेना की सिलिया फ्लोरेस को ले जाने की कोई योजना नहीं थी। उन्होंने कहा, "जब वे मादुरो को ले जा रहे थे, तो उनका पत्नी सिलिया को ले जाने का कोई इरादा नहीं था, मगर सिलिया ने उनसे कहा, 'अगर तुम मेरे पति को ले जाओगे, तो तुम्हें मुझे भी ले जाना होगा।
