Vijay Hazare Trophy Elite Group Match : ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक ठोक रचा इतिहास, दिल्ली ने दिखाया दम.. हार्दिक-जितेश की तूफानी पारी
बेंगलुरु। इशांत शर्मा, नवदीप सैनी और प्रिंस यादव (तीन-तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद नीतीश राणा (नाबाद 57) और वैभव कांडपाल (नाबाद 28) की पारियों की बदौलत दिल्ली ने गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मुकाबले में हरियाणा को 219 गेंदे शेष रहते नौ विकेट से रौंद दिया। इशांत शर्मा को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के पुरस्कार से नवाजा गया।
आज यहां टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा के बल्लेबाज इशांत शर्मा की अगुवाई में दिल्ली के गेंदबाजी आक्रमण के आगे अधिक देर तक नहीं टिक सके और उनकी पूरी टीम 25.4 ओवर में महज 105 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। आशीष सिवाच ने हरियाणा के लिए सर्वाधिक 33 रन बनाये। उनके अलावा अनुज ठकराल (21), अंशुल कम्बोज (19) और पार्थ वत्स 12 रन बनाकर आउट हुये।
हरियाणा के सात बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। दिल्ली के लिए इशांत शर्मा ने सात ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिये। नवदीप सैनी ने छह ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं प्रिंस यादव ने 6.4 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट लिये। हर्ष त्यागी ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने 13.3 ओवर में एक विकेट पर 107 रन बनाकर मुकबला नौ विकेट से अपने नाम कर लिया। दिल्ली का एकमात्र विकेट प्रियांश आर्य (छह) के रूप में गिरा। उन्हें दूसरे ओवर में अनुज ठकराल ने आउट किया। नीतीश राणा ने 39 गेंदों में छह चौके और चार छक्के उड़ाते हुए (नाबाद 57) और वैभव कांडपाल ने 39 गेंदों में तीन चौके लगाते हुए (नाबाद 28) रनों की पारी खेली।
विजय हजारे बड़ौदा
प्रियांशु मोलिया का शतक, हार्दिक और जितेश की तूफानी पारी से बड़ौदा ने बनाये 391 रन राजकोट, 08 जनवरी (वार्ता) प्रियांशु मोलिया (113), हार्दिक पंड्या (75), जितेश (73) और विष्णु सोलंकी (54) की तूफानी पारियों की बदौलत बड़ौदा ने गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी में चंड़ीगढ़ के खिलाफ 391 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। आज यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बड़ौदा की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 11 रन के स्कोर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये।
नित्य पंड्या (दो) और अमित हरिराम पासी (पांच) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद प्रियांशु मोलिया और विष्णु सोलंकी ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़े। 15वें ओवर में निशुंक बिरला ने विष्णु सोलंकी को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। विष्णु सोलंकी ने 49 गेंदों में आठ चौके लगाते हुए 54 रन बनाये। चौथे विकेट के रूप में कप्तान क्रुणाल पंड्या महज 20 रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये हार्दिक पंड्या ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और पांचवें विकेट के लिए प्रियांशु मोलिया के साथ 90 रन जोड़े।
हार्दिक पंड्या ने 31 गेंदों में दो चौके और नौ छक्के उड़ाते हुए 75 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्हें 30वें ओवर में जगजीत सिंह ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये जितेश शर्मा ने भी चंड़ीगढ़ के गेंदबाजों की खूब खबर ली। उन्होंने 33 गेंदों में आठ चौके और चार छक्के उड़ाते हुए 73 रन बनाये। 46वें ओवर में सातवें विकेट के रूप में प्रियांशु मोलिया आउट हुये। उन्हें विशु कश्यप ने आउट किया।
प्रियांशु मोलिया ने 106 गेंदों में 10 चौके और एक छक्का लगाते हुए 113 रनों की पारी खेली। निनाद रथ्वा (38), महेश पिठिया (एक) रन बनाकर आउट हुये। 50वें ओवर की पहली गेंद पर जगजीत सिंह ने राज लिंबानी (तीन) को बोल्ड कर बड़ौदा की पारी को 391 के स्कोर पर समेट दिया। चंड़ीगढ़ के लिए जगजीत सिंह ने तीन विकेट लिये। रोहित ढांडा और हरतेजस्वी कपूर को दो-दो विकेट मिले। निशुंक बिरला, विशु कश्यप और तरनप्रीत सिंह ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
क्रिकेट विजय हजारे महाराष्ट्र ऋतुराज गायकवाड़ का नाबाद
शतक, महाराष्ट्र ने बनाये 249/7 जयपुर, 08 जनवरी (वार्ता) कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 134) की शतकीय और विक्की ओत्सवाल (53) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर महाराष्ट्र ने गुरुवार को शुरुआती झटकों से उबरते हुए विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मुकाबले में गोवा के खिलाफ सात विकेट पर 249 का स्कोर बनाया। आज यहां महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और यह निर्णय उसके लिए घातक सिद्ध हुआ। उसने अपने शुरुआती पांच विकेट 25 के स्कोर पर गंवा दिये।
अर्शिन कुलकर्णी और अंकित बावने को वासुकी कौशिक ने पहले ही ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। अगले ही ओवर में अर्जुन तेंदुलकर ने पृथ्वी शॉ (एक) का शिकार कर लिया। महाराष्ट्र का चौथा विकेट 11वें ओवर में सिद्धार्थ म्हात्रे (तीन) के रूप में गिरा। उन्हें वासुकी कौशिक ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। बल्लेबाजी करने आये कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी को संभालने का प्रयास किया।
इसी दौरान सी टी एल रक्षण (पांच) रन बनाकर पवेलियन लौट गये। रामकृष्ण घोष ने गायकवाड़ के साथ कुछ संघर्ष किया और अभी वह 52 के स्कोर पर पहुंचे थे कि दर्शन मिसाल ने रामकृष्ण घोष (14) को आउटकर महाराष्ट्र की पारी को गहरे संकट में डाल दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये विक्की ओत्सवाल ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ पारी को संभाला और तेजी के साथ रन भी बटोरे। दोनों बल्लेबाजों के बीच सातवें विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी हुई। ललित यादव ने 43वें ओवर में विक्की ओत्सवाल को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया।
विक्की ओत्सवाल ने 82 गेंदों में दो चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 53 रन बनाये। इसी दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने अपना शतक पूरा किया। महाराष्ट्र ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 249 का स्कोर बनाया। ऋतुराज गायकवाड़ ने 131 गेंदों में आठ चौके और छह छक्के उड़ाते हुए नाबाद 134 रनों की पारी खेली। राजवर्धन हंगारगेकर ने 19 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाये। उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और तीन छक्के भी लगाये। गोवा के लिए वासुकी कौशिक ने तीन विकेट लिये।
