WPL 2026: गुजरात जायंट्स को ओपनिंग से पहले तगड़ा झटका, स्टार भारतीय विकेटकीपर बाहर
WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का आगाज आज से हो रहा है, लेकिन गुजरात जायंट्स के लिए सीजन की शुरुआत बुरी खबर के साथ हुई है। टीम की प्रमुख भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया घुटने की गंभीर चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। यह झटका टीम के लिए इसलिए भी बड़ा है क्योंकि यास्तिका को नीलामी में 50 लाख रुपये में खरीदा गया था और उनसे मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने की उम्मीद थी।
चोट ने तोड़ दी वापसी की उम्मीद
यास्तिका लंबे वक्त से घुटने की चोट से परेशान हैं। इसी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज और 2025 वनडे वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम से बाहर रहीं। नीलामी के समय टीम को लग रहा था कि वह WPL तक फिट हो जाएंगी, लेकिन रिकवरी पूरी नहीं हो सकी। अब बेथ मूनी को एक बार फिर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालनी पड़ेगी।
रिप्लेसमेंट का कोई चांस नहीं
BCCI के नियम साफ हैं – अगर चोट नीलामी से पहले की है, तो खिलाड़ी की जगह किसी नए को शामिल करने की इजाजत नहीं मिलती। इसी कारण गुजरात जायंट्स यास्तिका की अनुपस्थिति में कोई नई खिलाड़ी नहीं जोड़ सकेगी। यह नियम सभी टीमों पर लागू होता है, इसलिए अगर अन्य फ्रैंचाइजी की खिलाड़ियां फिटनेस हासिल नहीं कर पातीं, तो उन्हें भी यही नुकसान झेलना पड़ेगा।
टीम ने शेयर किया इमोशनल वीडियो
यास्तिका के बाहर होने की आधिकारिक पुष्टि के बाद गुजरात जायंट्स ने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो पोस्ट किया। इसमें टीम की साथी खिलाड़ियां और स्टाफ यास्तिका के जल्द स्वस्थ होने की दुआएं करते दिखे। फ्रैंचाइजी ने मैसेज दिया कि वह अगले सीजन में फिर से ऑरेंज जर्सी में वापसी करेंगी। फैंस भी यास्तिका को सपोर्ट कर रहे हैं।
गुजरात जायंट्स का अब तक का सफर
पिछले तीन सीजन में गुजरात जायंट्स खिताब से दूर रही हैं। पहले दो साल बॉटम पर फिनिश किया, जबकि 2025 में तीसरे स्थान पर रहकर प्लेऑफ तक पहुंचीं, लेकिन एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस से हार गईं। इस बार नई उम्मीदों के साथ उतर रही टीम को यास्तिका की कमी खलेगी, लेकिन सोफी डिवाइन, एश्ले गार्डनर और बेथ मूनी जैसे स्टार्स पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।
WPL 2026 आज से शुरू हो रहा है और गुजरात जायंट्स अपना पहला मैच कल UP वारियर्स के खिलाफ खेलेगी। क्या टीम इस झटके से उबरकर पहली ट्रॉफी जीत पाएगी? सभी की नजरें उन पर।
