450 किमी. स्केटिंग कर नौ वर्षीय वंशिका ने किये रामलला के दर्शन, कड़ाके की ठंड में कारनामा कर बनीं मिसाल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अयोध्या, अमृत विचार: राममंदिर में पांच वर्षीय रामलला के दर्शन करने शिकोहाबाद से स्केटिंग करते हुए नौ वर्षीय वंशिका यादव बृहस्पतिवार को अयोध्या पहुंची। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा वंशिका का स्वागत किया गया। और मंदिर में रामलला और राम दरबार का भी दर्शन पूजन किया। वह शिकोहाबाद बाद से स्केटिंग करते हुए 3 जनवरी को निकली थी। जो लगभग 450 किलोमीटर की दूरी तय की है। फिरोजाबाद की रहने वाली वंशिका के आगे पीछे उसके पिता शिव शंकर यादव व चाचा कार से चल रहे थे।

ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने कहा कि शिकोहाबाद से आई वंशिका की यह भक्ती भगवान स्वयं देख रहे हैं। 450 किलोमीटर लंबे सफर को तय कर इस बालिका ने देशभर की महिलाओं को बड़ा संदेश दिया है कि कोई भी कार्य यदि ठान लिया जाए तो वह जरूर पूरा होता है।

संबंधित समाचार