माघ मेला 2026 :  सजग रहेगी पुलिस...नहीं लगेगा जाम, श्रद्धालुओं से सौम्य व्यवहार के निर्देश, घाटों पर बारीकी से नज़र

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माघ मेले के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों को जाम के प्रति सजग रहने की चेतावनी दी गयी है। पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार अपर पुलिस आयुक्त अजय पाल शर्मा ने कहा कि जाम लगने की दशा में संबंधित एरिया के इस्पेक्टर दोषी होंगे। उन्होंने श्रद्धालुओं से सौम्य व्यवहार करने का निर्देश भी दिया। उन्होने कहा कि माघ मेले मे जिस तरह से पौष पूर्णिमा का स्नान सकुशल सम्पन्न हुआ हैं उसी तरह आगे भी सभी स्नान अच्छे से सम्पन्न हो। 

उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों क़ो नसीहत दी कि श्रद्धालुओं से सौम्य व्यवहार करके उनकी मदद करें और कहीं भी जाम लगा तो उस एरिया का इस्पेक्टर ज़िम्मेदार होगा। माघ मेले मे अभी चार स्नान पर्व बचे हैं जिसमे मौनी अमावस्या क़ो लेकर अफसर काफी सक्रिय हैं पुलिस कमिशनर जोगेंद्र कुमार और एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल शर्मा सड़क से लेकर स्नान घाट तक बारीकी से नज़र रखे हैं। 

बाहर से आने वाली गाड़िया पार्किंग मे ख़डी होने के बाद श्रद्धांलू रैपिडो से स्नान घाट तक जा सकते हैं, पुलिस अफसरों की टीम वर्क का ही नतीजा था की। पौष पूर्णिमा मे 31 लाख लोग गंगा नहा कर चले गए। लेकिन शहर के अंदर ट्रैफ़िक की कोई समस्या नही आई और जाम भी नही लगा,आने वाले स्नान मे भी यही व्यवस्था रहें। 

ये भी पढ़े :
अयोध्या में सौंदर्यीकरण के बाद बदल गया गिरजा कुंड का लुक, बना आकर्षण का नया केंद्र  

 

संबंधित समाचार