Bareilly : डी फार्मा का कोर्स कराने के नाम पर नौ लोगों से ठगी...फर्जी डिग्री का खुला राज

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। डी फार्मा का कोर्स कराने के नाम पर बिथरी चैनपुर, आंवला, फतेहगंज, शाहजहांपुर, इज्जतनगर कैंट समेत अन्य जगह के निवासी 9 लोगों के साथ लाखों रुपये की ठगी कर ली। दो साल तक पैसे लेने के बाद कॉलेज प्रबंधन की तरफ से डी फार्मा की फर्जी डिग्री थमा दी गई।

डिग्री मिलने के बाद जब इन लोगों ने यूपी फार्मेसी काउंसिल में पंजीकरण के लिए आवेदन किया तो पता लगा कि इंस्टीट्यूट ने उनको कूटरचित जाली डिग्री दी है। पीड़ितों ने थाने से लेकर अधिकारियों से मामले की शिकायत की, लेकिन उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। अब कोर्ट के आदेश पर बिथरी चैनपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के पदारथपुर निवासी माजिद अली खां ने बताया कि उसके और उसके साथियों के संपर्क में 2021-22 में बाबा इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के चेयरमैन, प्रबंधक और एक अन्य युवक ने कहा कि हम लोग डी फार्मा का कोर्स अपने कॉलेज से करवा देंगे। इसके लिए प्रति व्यक्ति दो साल का 1 लाख 90 हजार रुपये देने होंगे। इसके बाद उसने और उसके साथियों ने शैक्षिक अभिलेख देने के बाद कॉलेज में प्रवेश मिल गया। 

आरोप है कि उसके बाद कॉलेज प्रबंधक इमलाख खान और चेयरमैन इमरान खान, प्रबंधक का भाई आरिफ खान उसके घर पदारथपुर गांव में आकर सभी लोगों को गांव में बुलाकर फीस के रुपये ले जाते थे। इसके बाद अलग-अलग तारीख में कुल 5 लाख 97 हजार रुपये बैंक खाते में डलवा लिए। आरोप है कि उसके और उसके दो साथियों के एग्जाम भी कॉलेज प्रबंधक ने नहीं दिलवाए। आरोप है कि पैसे लेने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों को फर्जी डी-फार्मा मार्कशीट थमा दी। 

जब छात्र यूपी फार्मेसी काउंसिल, लखनऊ पहुंचे तो वहां सच्चाई सामने आ गई। काउंसिल ने रजिस्ट्रेशन खारिज कर दिया और बताया कि मार्कशीट पूरी तरह फर्जी हैं, यहां तक कि पासिंग ईयर तक में हेराफेरी की गई है। कॉलेज प्रबंधक, चेयरमैन से संपर्क किया तो उन्होंने राजनीतिक पहुंच का रौब दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी। कोर्ट के आदेश पर बिथरी चैनपुर पुलिस ने मुजफ्फनगर जिले की कोतवाली नगर के शेरपुर निवासी कॉलेज प्रबंधक इमलाख खान, कॉलेज चेयरमैन इमरान खान और आरिफ खान पर रिपोर्ट दर्ज की है।

संबंधित समाचार