तमीम इकबाल का बोर्ड को कड़ा संदेश: ICC से 95% फंडिंग भूलकर फैसला मत लें, T20 वर्ल्ड कप वेन्यू विवाद पर दिखाया आईना

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने में अब बस एक महीना बचा है, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) का भारत में मैच खेलने से इनकार सुर्खियों में है। बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देकर ICC से मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की है, जिस पर बयानबाजी का दौर जारी है। अब पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने बोर्ड को सलाह देकर सबको चौंका दिया है। तमीमन ने कहा कि फैसले सोच-समझकर लो, क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट का 90-95% बजट ICC से आता है!

क्या बोले तमीम?

जिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के ट्रॉफी अनावरण कार्यक्रम में तमीम ने कहा कि बोर्ड छोड़ने के बाद मुझे मीडिया से ही पता चला, अचानक बयान नहीं दूंगा, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट की भलाई सबसे ऊपर है – कोई भी कदम उठाने से पहले बातचीत से मामला सुलझाओ। ICC से मिलने वाले 90-95% पैसे को कभी न भूलो यह क्रिकेट का भविष्य तय करता है। यह संवेदनशील मुद्दा है, पब्लिक में कुछ कहने से पहले हजार बार सोचो, क्योंकि एक बार कह दिया तो पीछे हटना मुश्किल हो जाता है। तमीम का इशारा साफ है कि बोर्ड का भारत विरोधी रुख लंबे समय में नुकसानदेह हो सकता है।

विवाद की जड़ क्या?

- BCB ने 8 जनवरी को ICC को दूसरा लेटर भेजकर भारत में सुरक्षा चिंताओं का जिक्र किया और मैच श्रीलंका ट्रांसफर करने की मांग दोहराई।
- बैकग्राउंड: मुस्तफिजुर रहमान को IPL से हटाने और राजनीतिक तनाव के चलते बोर्ड नाराज।
- बांग्लादेश के ग्रुप मैच कोलकाता (3) और मुंबई (1) में तय हैं।
- ICC ने चिंताओं पर चर्चा की इच्छा जताई, लेकिन शिफ्ट पर अभी कोई पक्का फैसला नहीं। कुछ रिपोर्ट्स में रिजेक्शन की भी खबरें।

20 टीमों के इस मेगा इवेंट में ज्यादातर स्क्वाड अनाउंस हो चुके हैं, लेकिन बांग्लादेश का स्टैंड टूर्नामेंट पर सस्पेंस पैदा कर रहा है।

संबंधित समाचार