मिर्जापुर और सीतापुर के हटाए गए चीफ इंजीनियर, विद्युत व्यवस्था में लापरवाही और खराब प्रदर्शन पर कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: उप्र. पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने विद्युत व्यवस्था में लापरवाही और खराब प्रदर्शन पर सख्त रुख अपनाते हुए मिर्जापुर और सीतापुर के मुख्य अभियंताओं को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।

शक्तिभवन में गुरुवार को आयोजित सभी विद्युत वितरण कंपनियों की समीक्षा बैठक के दौरान मिर्जापुर के मुख्य अभियंता (वितरण) मनोज सोनकर और सीतापुर के मुख्य अभियंता (वितरण) बृजेश कुमार सिंह को पद से हटाने के आदेश दिए गए। यह कार्रवाई ट्रांसफार्मर क्षति, राजस्व वसूली में कमजोर प्रदर्शन, स्मार्ट मीटर स्थापना में धीमी प्रगति और बिजली बिल राहत योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही के कारण की गई।

अध्यक्ष ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राजस्व वसूली, बिजनेस प्लान के तहत स्वीकृत ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि और स्मार्ट मीटरों की स्थापना में तेजी लाई जाए।

संबंधित समाचार