बाराबंकी : चंगुल से बचकर भागा अपहृत नाबालिग, धरा गया एक आरोपी, जानें पूरा मामला
हैदरगढ़/बाराबंकी, अमृत विचार। अपहरण कर हाईवे स्थित टोल प्लाजा के निकट एक कमरे में बंधक बनाया गया नाबालिग साहस दिखाकर भाग निकला और लोगों को पूरी बात बताई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एक आरोपी को दबोच कर पुलिस को सौंप दिया। पता चला कि नाबालिग को उसके पड़ोसी के कहने पर उठाया गया था। पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
घटना अमेठी जनपद के थाना शिवरतनगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बैसन पुरवा की है। यहां रहने वाले रामजस पांडेय के घर दिल्ली में काम करने वाले एक व्यक्ति के घर दो अज्ञात लोग पहुंचे और एसआईआर फॉर्म अधूरा होने की बात कहकर परिवार को भ्रमित किया। दोनों व्यक्तियों ने पहले घर की बच्ची को फॉर्म सही कराने के बहाने चलने को कहा, लेकिन उसके मना करने पर परिवार के कहने पर नाबालिग कार्तिक पांडे उनके साथ चला गया।
आरोपी उसे गांव के बारात घर ले गए और फिर फॉर्म हैदरगढ़ में मिलने की बात कहकर अपनी गाड़ी में बैठाकर हैदरगढ़ ले आए। आरोप है कि हैदरगढ़ के आगे बारा टोल प्लाजा के पास एक कमरे में बालक को ले जाकर दरवाजा बंद कर दिया गया। कुछ देर बाद एक आरोपी वहां से चला गया, जबकि दूसरा आरोपी बालक को बंधक बनाकर बैठा रहा।
मौका पाकर बालक छत पर पेशाब के बहाने गया और साहस दिखाते हुए दीवार फांदकर नीचे उतर आया। उसने पास के दुकानदारों को पूरी आपबीती बताई और घर पर फोन कर सूचना दी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और एक अपहरणकर्ता को पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम नुरैन पुत्र सादिक अली, निवासी फरीदगढ़ मजरा आजादपुर थाना इन्हौना अमेठी बताया।
आरोपी ने बताया कि बालक का अपहरण उसके पड़ोसी शिवम शुक्ला के कहने पर किया गया था। घटना की सूचना पर यूपी 112 पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को कोतवाली ले आई। मामले में बालक के भाई राकेश ने पुलिस को तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। संबंधित थाना पुलिस को भी घटना के बारे में जानकारी दी गई है। अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
