परिवार के साथ लौटे मुंबई रणवीर सिंह, न्यूयॉर्क से लौटते ही बने प्रोटेक्टिव डैडी, कहा- No camera for baby dua

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुंबई: बॉलीवुड के धुरंधर सुपरस्टार रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म 'धुरंधर' की जबरदस्त सफलता के बावजूद मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस एक्शन-ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है और विश्व स्तर पर 1300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर बॉलीवुड के कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं।

फिर भी रणवीर अब तक चुप्पी साधे हुए हैं—न कोई इंटरव्यू, न सोशल मीडिया पर बयान। इसके बजाय वे अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण और छोटी बेटी दुआ के साथ क्वालिटी टाइम में व्यस्त नजर आ रहे हैं।

न्यूयॉर्क से लौटे कपल, एयरपोर्ट पर दिखा पापा वाला प्यार

रविवार सुबह रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपनी बेटी दुआ के साथ न्यूयॉर्क से मुंबई लौटे। एयरपोर्ट पर पेपराज़ी की भीड़ के बीच रणवीर का प्रोटेक्टिव अंदाज़ हर किसी का दिल जीत गया। दीपिका बेटी को गोद में लिए तेज़ कदमों से कार की ओर बढ़ीं, तो रणवीर ने कैमरों को हाथ से रोकते हुए दुआ को पूरी तरह ढकने की कोशिश की।

यह देखकर फैंस सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "रणवीर का ये प्रोटेक्टिव डैडी वाला साइड सचमुच दिल छू गया!" कपल ने बेटी का चेहरा पहले ही रिवील कर दिया था, लेकिन अब भी वे उसे पापाराज़ी की चमक से दूर रखने के लिए पूरी सतर्कता बरत रहे हैं।

स्टाइलिश लुक और ब्राइड्समेड वाली दीपिका

दोनों ने ट्रैवल के लिए कैजुअल लेकिन बेहद क्लासी लुक चुना—ब्लैक टी-शर्ट, डेनिम पैंट्स और लेदर जैकेट में रणवीर-दीपिका दोनों कूल और स्टाइलिश लग रहे थे।

बता दें कि कपल न्यूयॉर्क अपनी करीबी दोस्त स्नेहा रामचंद्र की शादी में शामिल होने गए थे। दीपिका ने वहां ब्राइड्समेड की भूमिका निभाई और बांधनी साड़ी में अपनी दोस्तों के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने लुक को ट्रेडिशनल ज्वेलरी—चोकर, झुमके और चूड़ियों से पूरा किया।

न्यू ईयर 2026 भी दोनों ने न्यूयॉर्क में ही मनाया, जहां से कई मजेदार वीडियो और फोटो वायरल हुए थे। फिल्म की सफलता के बाद भी रणवीर का ये परिवार-प्रेम और प्राइवेसी का सम्मान करने वाला अंदाज़ उन्हें फैंस की नजरों में और भी खास बना रहा है।  

संबंधित समाचार