योगी की पाती: तेज रफ्तार और नशे से हर साल हजारों जिंदगियां छिन रही हैं, CM ने प्रदेशवासियों से की भावुक अपील
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के लोगों के नाम एक दिल को छू लेने वाली ‘योगी की पाती’ लिखी है। इस खास चिट्ठी में सीएम योगी ने सड़क हादसों पर गहरी चिंता जताई और हर नागरिक से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की जोरदार अपील की है। उन्होंने कहा कि हर साल हजारों परिवार अपनी बहुमूल्य जिंदगियां खो रहे हैं, जो बेहद दुखद और चिंताजनक है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में लिखा कि सड़क दुर्घटनाओं की सबसे बड़ी वजहें हैं—तेज रफ्तार, नशे में वाहन चलाना, लापरवाही और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी। एक पल की गलती पूरे परिवार की खुशियां हमेशा के लिए छीन लेती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सड़क सुरक्षा सिर्फ सरकार या पुलिस का काम नहीं, बल्कि यह हर व्यक्ति की सामूहिक जिम्मेदारी है।
https://twitter.com/myogiadityanath/status/2010524754726572201?s=20
सड़क सुरक्षा माह: 31 जनवरी तक चलेगा विशेष अभियान
योगी सरकार ने 31 जनवरी तक पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह मनाने का फैसला किया है। इस दौरान जागरूकता अभियान, स्कूल-कॉलेजों में सत्र, रैली और विशेष चेकिंग चलाई जा रही है। सरकार का मकसद सिर्फ नियम लागू करना नहीं, बल्कि लोगों के सड़क व्यवहार में स्थायी बदलाव लाना है। सीएम ने स्पष्ट किया कि सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों को शून्य तक लाना उनका दीर्घकालिक लक्ष्य है।
20 हाई-रिस्क जिलों और 3,000+ ब्लैक स्पॉट पर फोकस
- प्रदेश के 20 सबसे ज्यादा दुर्घटना-प्रवण जिलों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
- पूरे यूपी में 3,000 से अधिक ब्लैक स्पॉट (दुर्घटना संभावित स्थान) चिन्हित किए गए हैं।
- इन जगहों पर सड़क सुधार, बेहतर साइनेज, स्पीड ब्रेकर, कैमरा और अन्य सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं।
यह पूरा अभियान चार स्तंभों पर टिका है:
1. शिक्षा (जागरूकता)
2. प्रवर्तन (कड़ाई से नियम लागू करना)
3. इंजीनियरिंग (सड़क डिजाइन में सुधार)
4. आपात देखभाल (त्वरित राहत और इलाज)
सीएम योगी के प्रमुख संदेश
- हेलमेट और सीट बेल्ट सिर्फ दिखावा नहीं, बल्कि जीवन रक्षक हैं।
- मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए ड्राइविंग जानलेवा है।
- नाबालिग को वाहन चलाने देना गंभीर अपराध है—माता-पिता की जिम्मेदारी बनती है।
- पैदल यात्री का भी सड़क पर उतना ही अधिकार है, जितना वाहन चालक का।
अंत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से अपील की “आइए, हम सब मिलकर सड़कों को सुरक्षित बनाएं। थोड़ी सी जिम्मेदारी, थोड़ा सा ध्यान और ट्रैफिक नियमों का पालन—यही छोटे-छोटे कदम हजारों जिंदगियां बचा सकते हैं।”
योगी की पाती के जरिए सीएम ने एक बार फिर साबित किया कि वे सिर्फ शासन नहीं, बल्कि लोगों के दिलों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। अब समय है कि हर यूपीवासी इस अपील को गंभीरता से ले और सड़क सुरक्षा को अपनी आदत बनाए।
