Bareilly : सिर में धारदार हथियार से हमला कर किसान की हत्या, पत्नी पर शक

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। सिरौली क्षेत्र में अधेड़ की सिर में धारदार हथियार मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों ने पत्नी पर हत्या कराने का शक जताया है। पुलिस गांव के युवक को हिरासत में लेकर मृतक की पत्नी से भी पूछताछ कर रही है। वहीं, पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में देर शाम किसान का अंतिम संस्कार करा दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी।

सिरौली थाना क्षेत्र के गांव भूड़ा निवासी 50 वर्षीय मृतक सुरेश पाल शनिवार की रात गांव में दावत खाकर आने के बाद सो गए थे, जबकि उसकी पत्नी ममता उर्फ खुशबू अपने तीनों बच्चों समेत पड़ोस में ही बेड पर सो रही थीं। ममता ने बताया कि रात में जब वह उठी तो देखा कि उनके सिर में गंभीर चोट थी और खून बह रहा था। शोर मचाने पर पड़ोसी और ममता का देवर चंद्रपाल भी पहुंच गए। मृतक के छोटे भाई चंद्रपाल ने 112 नंबर डायल कर पुलिस बुलाई। इसके बाद सीओ भी मौके पर पहुंच गए।

पुलिस ने देखा तो सुरेशपाल की मौत हो चुकी थी। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से हमले के चलते अधिक खून बहने से मौत होने की पुष्टि हुई है। परिवार के लोगों ने मृतक की पत्नी पर हत्या कराने का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस गांव के युवक को हिरासत में लेने के साथ ही पत्नी से भी पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि किसान की हत्या के मामले की जांच की जा रही है। कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। जल्द ही घटना का खुलासा करके आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

 

संबंधित समाचार