Hardoi News: पाली थाने में सनसनीखेज वारदात, पुलिस अभिरक्षा में महिला को पति ने मारी गोली
पाली, हरदोई। पाली थाना परिसर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला को उसके पति ने पुलिस अभिरक्षा में गोली मार दी। घटना के बाद थाना परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला बीती 7 जनवरी को अपने प्रेमी के साथ घर से चली गई थी, पति ने सुरजीत पुत्र अरविंद निवासी बख्तावरगंज जिला शाहजहांपुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा रविवार को महिला को बरामद कर थाने लाया गया था। सोमवार सुबह करीब 10:45 बजे महिला का पति आया और महिला को देखकर अपना आपा खो बैठा, जिसके बाद पति ने अचानक तमंचा निकालकर महिला को गोली मार दी।
गोली लगते ही महिला लहूलुहान होकर गिर पड़ी। घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने महिला को जिला अस्पताल हरदोई पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने महिला के पति को तमंचा सहित पकड लिया। पुलिस ने आरोपी पति के भाई को भी हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। थाना परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मामले को लेकर उच्चाधिकारियों ने भी संज्ञान लिया है और पूरे प्रकरण की जांच के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि थाना पाली क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी को गोली मारकर घायल करने व जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इस वारदात के बाद दो पुलिस कर्मी सस्पेंड कर दिया गया है।
दिनदहाड़े थाने के अंदर हुई इस सनसनीखेज घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
