स्टार्टअप्स को लगातार मिल रही उड़ान... यूपी में 19,042 हुए स्टार्टअप, जनवरी में आई तेज उछाल
लखनऊ, अमृत विचार: केंद्र सरकार की स्टार्टअप इंडिया योजना के अंतर्गत यूपी की स्थिति लगातार मजबूत हो रही है। दिसंबर 2025 में प्रदेश में मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स की संख्या 18,568 थी, जो अब बढ़कर 19,042 हो गई है। इस अवधि में 474 नए स्टार्टअप्स को मान्यता मिली है। यह आंकड़े संकेत देते हैं कि उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर भी स्टार्टअप गतिविधियों के एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभर रहा है।
प्रदेश सरकार की स्टार्ट इन यूपी पहल के अंतर्गत मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स की संख्या बढ़कर 3011 हो गई है। जनवरी में में 106 नए स्टार्टअप्स को मान्यता मिली है। यह वृद्धि प्रदेश में बढ़ते उद्यमी विश्वास और सकारात्मक कारोबारी वातावरण को दर्शाती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में स्टार्टअप इकोसिस्टम तेजी से विस्तार कर रहा है। अनुकूल नीतिगत माहौल, बेहतर कानून-व्यवस्था और सरकार की सक्रिय पहल के चलते प्रदेश में उद्यमिता को नई गति मिली है। योगी सरकार की स्पष्ट सोच है कि प्रदेश का युवा नौकरी खोजने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बने और यह सोच अब धरातल पर साकार होती दिख रही है।
आईटी विशेषज्ञ प्रदीप यादव का कहना है कि कानून-व्यवस्था में सुधार, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर जोर और डिजिटल गवर्नेंस के विस्तार का सीधा प्रभाव स्टार्टअप सेक्टर पर पड़ा है। अब स्टार्टअप्स केवल बड़े शहरों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि छोटे शहरों और जिलों से भी नए उद्यम सामने आ रहे हैं। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन को बढ़ावा मिल रहा है और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है।
