20 पंचायत भवनों में बनेंगे आधार कार्ड, पायलट प्रोजेक्ट में सरोजनी नगर विकास खंड चयनित, जानें पूरी details
पंचायत सहायक बनाएंगे कार्ड, प्रशिक्षण पाकर तैयार
लखनऊ, अमृत विचार : ग्रामीणों को नया आधार कार्ड और पुराने में नाम, पता व मोबाइल नंबर संशोधन कराने के लिए लंबी कतार और चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बल्कि ग्राम पंचायतों पर बने पंचायत भवनों पर आधार संबंधित कार्य करा सकेंगे। शासन के निर्देश पर राजधानी में यह कवायद शुरू हो गई है।
जिले में पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सरोजनी नगर विकास खंड की 20 ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों में आधार कार्ड की सुविधा शुरू होगी। पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायतों के नाम मांगें हैं। जहां पंचायत सहायकों द्वारा आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के साथ नये आधार कार्ड बनाए जाएंगे और उनमें संशोधन किया जाएगा। अब तक पंचायत भवनों में कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से 200 से अधिक सेवाएं ग्रामीणों के लिए उपलब्ध हैं। इससे उन्हें योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन, खतौनी की नकल आदि लेने के लिए शहर या मुख्यालय नहीं जाना पड़ता है। अब हर योजना में आधार कार्ड की अनिवार्यता है। उनमें नाम व पता गलत होने पर मिसमैच के कारण आवेदन निरस्त हो जाते हैं और सुधार के लिए लंबी कतार व घंटों समय लगता है। जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र कुमार गोंड ने बताया कि पंचायत सहायकों को केंद्र स्तर से प्रशिक्षित किया गया है। दूसरे चरण में सभी पंचायत भवनों में यह सुविधा शुरू करेंगे।
