काशी में पिंडरा महोत्सव का आयोजन: बैठक में शामिल हुए DM-विधायक, 30 जनवरी से एक फरवरी तक होगा   

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

वाराणसी। वाराणसी में पिंडरा महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन 30 जनवरी से एक फरवरी तक किया जाएगा। इस सिलसिले में पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह एवं जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को एक बैठक की गई। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि महोत्सव में प्रत्येक दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें नामचीन कलाकारों सहित स्थानीय कलाकारों द्वारा गीत-संगीत आदि की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। 

महोत्सव के दौरान विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के बीच रैलियां सहित विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाए जाएंगे तथा महिला एवं दिव्यांगजन को उपकरण भी वितरित किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने संयुक्त निदेशक पर्यटन एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को पिंडरा महोत्सव के सफल आयोजन के लिये कलाकारों के चयन सहित सभी तैयारियां समय से सुनिश्चित कर लेने के निर्देश दिए। 

ये भी पढ़े :
सुल्तानपुर कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में जिरह पूरी, अगली सुनवाई 19 जनवरी तय

 

 

संबंधित समाचार