सुल्तानपुर कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में जिरह पूरी, अगली सुनवाई 19 जनवरी तय
सुलतानपुर, अमृत विचार : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़े मानहानि मामले में कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी के विरुद्ध चल रहे मुकदमे में मंगलवार को निर्धारित सुनवाई हुई। अदालत में परिवादी पक्ष के गवाह रामचंद्र दूबे से बचाव पक्ष द्वारा जिरह पूरी कर ली गई।
परिवादी भाजपा नेता एवं कोआपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन विजय मिश्र के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने बताया कि परिवादी के गवाह से जिरह पूर्ण हो चुकी है। इसके बाद न्यायालय ने राहुल गांधी का बयान दर्ज करने के लिए 19 जनवरी की तिथि नियत की है।
गौरतलब है कि यह मामला वर्ष 2018 का है, जिसमें राहुल गांधी पर बेंगलुरु की एक जनसभा के दौरान तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। इसी को लेकर विजय मिश्र ने 4 अगस्त 2018 को मानहानि का वाद दाखिल किया था। कोर्ट ने 27 नवंबर को राहुल गांधी को तलब किया था।
राहुल गांधी ने 20 फरवरी 2024 को जमानत कराई थी, जबकि 25 जुलाई को उनका बयान दर्ज किया गया था, जिसमें उन्होंने मुकदमे को राजनीतिक साजिश बताया था। अब 19 जनवरी को होने वाली सुनवाई को लेकर राजनीतिक और कानूनी हलकों में खास नजरें टिकी हुई हैं।
