UP: तोगड़िया बोले हिंदुओं की कम होती जनसंख्या चिंता की बात

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बिजनौर, अमृत विचार। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने देश में एक वर्ग की बढ़ती आबादी पर चिंता व्यक्त करते हुए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की।

मंगलवार को बिजनौर आये प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि बजरंग दल, महिला परिषद और ओजस्वी जैसे संगठनों ने राम मंदिर निर्माण के बाद हिंदुओं के लिए व्यापक कार्य शुरू किए हैं। उनका प्राथमिक लक्ष्य ''हिंदू ही आगे, हिंदू सुरक्षित, हिंदू समृद्ध, सम्मानित हिंदू'' है। तोगड़िया ने जोर देकर कहा कि जब तक भारत में हिंदुओं का बहुमत है, तब तक वे सुरक्षित हैं। उन्होंने बिजनौर, सहारनपुर और रामपुर जैसे क्षेत्रों में हिंदू जनसंख्या में तेजी से गिरावट पर चिंता जताई।

उन्होंने भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की योजना बताई। कहा कि यदि कानून बनने के एक वर्ष बाद किसी परिवार में तीसरा या चौथा बच्चा जन्म लेता है, तो उन्हें सरकारी राशन, स्कूल में प्रवेश, सरकारी अस्पताल में इलाज, बैंकों से ऋण और किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। वोट डालने का अधिकार भी नहीं दिया जाएगा। उन्होंने ''हिंदू रोग मुक्त रहे'' अभियान चलाने की घोषणा की, जिसका उद्देश्य हिंदुओं को स्वस्थ रखना है।

 

संबंधित समाचार