UP : मेंथा फैक्ट्री के केबिन में मिले तीन सुरक्षाकर्मियों के शव...परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
उझानी, अमृत विचार। उझानी में दिल्ली मार्ग स्थित मेंथा फैक्ट्री के केबिन में तीन सुरक्षाकर्मियों के शव मिले। वह तीनों अंगीठी जलाकर सोए थे। सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे। हत्या करने का आरोप लगाया। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि दम घुटने से उनकी मौत हुई है। इसी फैक्ट्री में तकरीबन आठ महीने पहले आग लगने से एक मजदूर की मौत हुई थी। लगभग सौ करोड़ रुपये का नुकसान बताया गया था। मौके पर एसडीएम, सीओ और कई थानों की पुलिस मौजूद है। मामले की जांच की जा रही है।
मंगलवार सुबह कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव कुड़ा नरसिंहपुर स्थित मेंथा फैक्ट्री के कर्मचारियों ने केबिन में जमीन पर सुरक्षाकर्मी मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव बसावनपुर निवासी जोगेंद्र यादव पुत्र रामबहादुर, दातागंज क्षेत्र के गांव मुड़सेना निवासी भानु यादव पुत्र श्रीपाल और विवेक यादव के शव जमीन पर पड़े देखे। मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सुरक्षाकर्मियों के परिजन पहुंच गए और हंगामा करने लगे।
उझानी पुलिस फैक्ट्री पहुंची। मृतकों के परिजनों ने उनकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया। कहा कि जब फैक्ट्री बैंक के पास बंधक पड़ी है। तो भीतर क्यों काम कराया जा रहा था। फैक्ट्री मालिक पर मुकदमा लिखने की मांग की। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि केबिन में लगी अंगीठी के धुआं से दम घुटने से मौत हुई होगी। फिलहाल घटना को लेकर अभी तक किसी का आधिकारिक बयान नहीं आया है।
