पावरप्ले पर टिकी नजरें: यूपी वॉरियर्स vs दिल्ली कैपिटल्स, WPL 2026 में आज भिड़ंत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नवी मुंबईः यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम बुधवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैच में जब आमने-सामने होगी तो उनकी निगाह पावरप्ले में अपने प्रदर्शन में सुधार करने पर टिकी रहेगी। वॉरियर्स के बल्लेबाज पावरप्ले में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जबकि कैपिटल्स के गेंदबाज खेल के इस महत्वपूर्ण हिस्से में जूझते रहे हैं। कैपिटल्स ने जेमिमा रोड्रिग्स की कप्तानी में आदर्श शुरुआत नहीं की है और उसकी टीम अपने अभियान को पटरी पर लाने के लिए बेताब होगी। गुजरात जायंट्स से हार के बाद रोड्रिग्स ने कहा था, ‘‘मुझे लगता है कि पावरप्ले में हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं रही है। मुझे लगता है कि हमें अपनी रणनीति को और बेहतर बनाने की जरूरत है।’’

दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब तक की सकारात्मक बात गेंदबाज श्री चरणी और नंदनी शर्मा का अच्छा प्रदर्शन रहा है। नंदिनी ने पिछले मैच में हैट्रिक बनाई थी जिससे उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ होगा। दूसरी ओर यूपी वॉरियर्स को पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। पहले दो मैचों में हरलीन देओल और किरण नवगिरे ने मेग लैनिंग के साथ पारी की शुरुआत की लेकिन यह दोनों संयोजन कारगर साबित नहीं हुए। टीम प्रबंधन को लैनिंग के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए एक अदद खिलाड़ी ढूंढनी होगी।

भारतीय तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ और शिखा पांडे को भी अपने प्रदर्शन में सुधार करने की जरूरत है। डिएंड्रा डॉटिन को भी पिछले मैच की निराशा से उबरना होगा। ग्रेस हैरिस ने इस मैच में उनके एक ओवर में 32 रन ठोक दिए थे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार के बाद कप्तान लैनिंग ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें हमें सुधार करने की जरूरत है। विशेषकर शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हमने शुरुआत में बहुत सारी डॉट बॉल खेलीं।’’

टीम इस प्रकार हैं:

दिल्ली कैपिटल्स: जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), शैफाली वर्मा, मारिजान कप्प, निकी प्रसाद, लौरा वोल्वार्ट, चिनेले हेनरी, श्री चरणी, स्नेह राणा, लिजेल ली, दीया यादव, तानिया भाटिया, ममता मादीवाला, नंदनी शर्मा, लुसी हैमिल्टन, मिन्नू मणि, अलाना किंग।

यूपी वारियर्स: मेग लैनिंग (कप्तान), श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, फोएबे लिचफील्ड, किरण नवगिरे, हरलीन देयोल, क्रांति गौड़, आशा शोभना, डिएंड्रा डॉटिन, शिखा पांडे, शिप्रा गिरी, सिमरन शेख, क्लो ट्रायॉन, सुमन मीना, जी त्रिशा, प्रतिका रावल, चार्ली नॉट।

मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

संबंधित समाचार